Thursday, 9 January 2025

चोरी करने के आरोपित काबू

 


देसूजोधा गांव में चोरी करने के आरोपित काबू, सामान बरामद

डबवाली:

देसूजोधा पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों की पहचान गांव देसूजोधा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ पोटू, रमना उर्फ बगला के रुप में हुई है।

देसूजोधा चौकी प्रभारी एएसआइ विजय कुमार ने बताया कि नौ जनवरी को देसूजोधा गांव निवासी गुरशरण सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा था कि पांच जनवरी को वह अपने खेत में पानी लगाकर और अपने खेत में बने कमरे पर ताला लगाकर अपने घर आ गया था। सुबह वह अपने खेत में गया तो उसने देखा की उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है। भीतर पड़े गैस सिलेन्डर, एक कटर, कुछ लोहे का समान, दो कट्टे खाद, तीन लीटर कीटनाशक दवाई व कुछ बर्तन चोरी हो गए हैं। जिस पर अभियोग दर्ज किया गया था। साइबर सेल की सहायता से आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से चोरीशुदा समान को बरामद किया गया है।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...