Saturday, 18 January 2025

10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

डंपर तले आने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

तीसरी कक्षा का छात्र था मजदूर जोगिंद्र का इकलौता बेटा हनी सिंह
डबवाली:
गांव डबवाली में मिट्टी से भरे डंपर ने बच्चे को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। मृतक की पहचान डा. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के पीछे स्थित आवासीय क्षेत्र में रहने वाले मजदूर जोगिंद्र्र सिंह के बेटे 10 वर्षीय हनी सिंह के रुप में हुई है। मृतक तीसरी कक्षा का छात्र था।
ग्रामीणों के अनुसार हनी सिंह साइकिल पर खेल रहा था। वह बेर तोड़ने के बाद घर की ओर जा रहा था। सामने से मिट्टी का भरा डंपर आ गया। वह तेज गति से चल रहा था। उसे साइड देने के लिए वह रुका। चालक ने उसमें टक्कर मार दी। वह डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसका सिर कुचला गया। एक युवती ने शोर मचाया तो चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाद में स्वजन मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए उसे डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लेजाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि हनी सिंह मां-बाप का इकलौता बेटा था।
उपमंडल नागरिक अस्पताल में तैनात डा. गौरव छाबड़ा ने बताया कि बच्चे का सिर डंपर के टायर तले आने से मौत हुई है। जब उसे अस्पताल लाया गया था तो उसकी मौत हो चुकी थी।
डबवाली शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखा गया है। स्वजनों के बयानों के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...