Saturday, 4 January 2025

रैन बसेरा

रेलवे स्टेशन के समीप बनाया रैन बसेरा, गर्म पानी-भोजन की सुविधा

एसडीएम अर्पित संगल, ईओ राजिंद्र सोनी ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया




डबवाली।
जाड्डा बढ़ गया है। बस, कार या रेलगाड़ी पर यात्रा मुश्किल हो गई है। फेरे मिस होने लगे हैं। इस वजह से यात्रियों को बस अड्डा या फिर रेलवे स्टेशन में स्थित मुसाफिर खाने में रात काटनी पड़ रही है। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए डबवाली नगरपरिषद ने वार्ड नंबर 14 स्थित रेलवे डिग्गी के सामने कम्युनिटी हाल में रैन बसेरा बनाया है। शनिवार को एसडीएम अर्पित संगल ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगरपरिषद के ईओ राजिंद्र सोनी मौजूद थे।
ईओ राजिंद्र सोनी ने बताया कि रैन बसेरे में 10 बेड लगाए गए हैं। जगह बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन के समीप है। रैन बसेरा मंे मुसाफिरों को गर्म बिस्तर, गर्म पानी उपलब्ध होगा। अगर कोई मुसाफिर रैन बसेरे से दूर है, तो उसे सिर्फ एक काल पर परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। सफाई निरीक्षक मोहित सहित एक अन्य कर्मचारी तैनात किया गया है। इमरजेंसी में कर्मचारी बाइक पर संबंधित व्यक्ति को रैन बसेरे तक लेकर आएगा। यह खर्च नगरपरिषद वहन करेगी।
----
भोजन की व्यवस्था होगी
ईओ राजिंद्र सोनी ने बताया कि रैन बसेरे में देर-सवेर यात्री आएगी। उसके लिए भोजन की व्यवस्था नगरपरिषद उपलब्ध करवाएगी। नगरपरिषद संबंधित को छह रोटी, दाल या सब्जी सहित पूरा मील उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी। इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। संबंधित मुसाफिर को अपना आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करवाना होगा।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...