Saturday, 4 January 2025

भारत माला रोड

अमृतसर-जामनगर हाइवे पर लापरवाही का साया, एक साथ भिड़े तीन ट्रक, एक बोलेरो

कई दिनों से हो रहे हादसे, करीब 50 से ज्यादा वाहन भिड़ चुके, एसडीएम ने लिया संज्ञान
डबवाली।



गांव जोगेवाला के समीप भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने अमृतसर-जामनगर हाइवे पर लापरवाही का खामियाजा वाहन चालक भुगत रहे हैं। शनिवार सुबह तीन ट्रक, एक बोलेरो गाड़ी भारत माला रोड पर बनी लापरवाही की दीवार से टकरा गई। गनीमत रही कि वाहन सवार बाल-बाल बच गए। जबकि गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गांव जोगेवाला निवासी सुरजीत सरां ने बताया कि जोगेवाला गांव के समीप एनएचएआइ (नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया) का टोल प्लाजा स्थित है। टोल प्लाजा से करीब 500 फीट की दूरी पर बठिंडा रोड की ओर एनएचएआइ ने पत्थर के बेरिकेडस की दीवार रोड पर बनाई हुई है। इस दीवार से वाहन टकरा रहे हैं। करीब 50 से ज्यादा वाहन तथा चार ट्रक से दीवार से टकरा गए होंगे। इसके बावजूद एनएचएआइ ने कोई प्रबंध नहीं किए हैं। हालांकि बठिंडा रोड की ओर पथराला गांव के समीप रोड का काम अधूरा है। बठिंडा रोड की ओर जाने वाले वाहन ही हादसे का शिकार होते हैं। लेकिन सड़क हादसे रोकने के लिए एनएचएआइ की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। एनएचएआइ को महज टोल की कमाई से मतलब है। चूंकि टोल शुरु है तो लोग समझते हैं कि आगे मार्ग है। बेरिकेडस दिख जाए या आगे रास्ता बंद है, इसकी व्यवस्था भी नहीं की हुई है। यही नहीं लाइट भी नहीं जलाई जाती। गांव जोगेवाला के ग्रामीणों के अनुसार अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो जिम्मेवार एनएचएआइ अधिकारी होंगे।
----
ग्रामीण ने मचाया शोर तो रुका हादसा
अल सुबह किसान सुरजीत सरां खेत में पानी लगा रहे थे। उन्होंने देखा कि कई वाहन दीवार से भिड़ गए हैं। एनएचएआइ ने हाइवे पर लगी स्ट्रीट लाइट बंद कर रखी है। किसान हादसा न हो, इसलिए सड़क पर खड़ा हो गया। उसने देखा कि एक वाहन तेज गति से एनएचएआइ द्वारा बेरिकेडस से बनाई गई दीवार की ओर बढ़ रहा है। सरां शोर मचाते हुए सड़क पर दौड़े तो चालक ने शोर सुनकर वाहन की गति धीमी की और ब्रेक लगा दिए। ऐसे मंे हादसा होने से बच गया।
----
एसडीएम ने लिया संज्ञान
एसडीएम अर्पित संगल ने हादसों के बाद संज्ञान लिया। वे खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायवर्जन के साथ-साथ रेडियम टेप तथा कैट आइज लगवाई। साथ ही एनएचएआइ को स्ट्रीट लाइट आन रखने की हिदायत दी। एसडीएम ने खुद प्रबंधों का जायजा लिया। ताकि दूर से वाहन चालक को डायवर्जन दिखाई दे।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...