Saturday, 4 January 2025

पुलिस में SPO की भर्ती

एक वर्ष के लिए 14 एसपीओ की होगी भर्ती, हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपये

डबवाली पुलिस जिला ने मांगे आवेदन, 12 तक होगा चयन, 13-14 जनवरी को इंटरव्यू

डबवाली।
जिला डबवाली पुलिस ने एसपीओ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 14 स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) की अस्थाई भर्ती होगी। मानदेय के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 पास रखी गई है। इस प्रक्रिया में भारतीय सेना से सेवानिवृत सैनिक (एक्स सर्विसमैन), सीएपीएफ से सेवानिवृत कर्मी, एचआइएसएफ व एचएपी 2004 में सेवा मुक्त किये गये जवानों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित एसपीओ को प्रति माह 20,000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। एकमुश्त वर्दी भत्ता 3,000 रुपए दिया जायेगा।
एसपीओ के पद पर कार्य करने के इच्छुक 09 जनवरी से 12 जनवरी तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पुलिस लाईन डबवाली में आवेदन कर सकेंगे। आवेदनकर्ता को वर्तमान दो फोटो, मूल दस्तावेज, व उनकी दो-दो सत्यापित प्रतियों के साथ पहुंचना होगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय से पर्सनल इंटरव्यू फार्म भर कर देना सुनिश्चित करना होगा। चयनित आवेदनकर्ताओं का इंटरव्यू 13 और 14 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में होगा।
----
ये शर्तें तय की गई हैं
1. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच हो ।
2. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सदस्य अपने साथ अपनी सर्विस / डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति के साथ छाया प्रति, आयु प्रमाण-पत्र, चार फोटो पासपोर्ट साईज, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एस. सी, एस.टी व बी.सी. प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं।
3. चयनित एस.पी.ओ. (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) एक वर्ष की अवधि के लिए या नियमित आधार पर व्यक्तियों की नियुक्ति की तिथि तक, जो भी पहले हो, तक नियोजित किया जाएगा।
4. एसपीओ को हरियाणा पुलिस के कांस्टेबलों के लिए लागू आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।
5. एसपीओ को कम अवधि के लिए आपात स्थितियों के दौरान हरियाणा राज्य में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
6. स्वयंसेवी एसपीओ को अनुशासनहीनता, कदाचार और कर्तव्य के असंतोषजनक प्रदर्शन या गैर-आवश्यकता के आधार पर एक वर्ष की अवधि से पहले किसी भी समय संबंधित पुलिस अधीक्षक बिना कोई नोटिस जारी किए एक आदेश द्वारा हटाए जाने के लिए अधिकृत होंगे। बर्खास्तगी के इस आदेश के खिलाफ किसी भी वरिष्ठ या किसी न्यायालय के समक्ष कोई अपील नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...