Sunday, 5 January 2025

"पोल" मतलब नगरपरिषद की पोल

गली में बीचो-बीच खड़ा बिजली पोल, ठेकेदार इंटर लाक टाइल लगा रहा


गली के बीचों बीच खड़ा बिजली का पोल।

नगरपरिषद की लापरवाही उजागर हुई, पार्षद ने बिजली निगम के एसडीओ को लिखा पत्र
डबवाली।
डबवाली नगरपरिषद का कार्य कमाल है, वार्ड नंबर सात में यह कमाल नजर आ रहा है। यहां गली का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां नगरपरिषद ने बीचों-बीच खड़े बिजली पोल को हटाया नहीं। बल्कि इंटर लाक टाइल लगाई जा रही हैं। पार्षद समनदीप बराड़ ने एतराज जताया है।
बराड़ के अनुसार नगरपरिषद की तकनीकी विंग का कहना है कि बिजली का पोल डिवाइडर का काम करेगा। आधे लोग एक तरफ से, आधे लोग दूसरी तरफ से निकल जाया करेंगे। जबकि सवाल यह है कि पोल से वाहन टकराने के बाद या फिर तार गिरने से कोई हादसा हुआ तो जिम्मेवार कौन होगा? पार्षद के अनुसार नगरपरिषद की तकनीकी शाखा बेहद गंभीर मसले पर भी संवेदनशील नहीं है। नगरपरिषद की उदासीनता के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।
----
पार्षद ने लिखा निगम को पत्र
इधर पार्षद समनदीप बराड़ ने बिजली निगम के एसडीओ को पत्र लिखा है। पार्षद के अनुसार वार्ड की गली पूर्व पार्षद अंजू बाला वाली में बिजली का पोल गली के बीचों बीच लगा हुआ है। जिस कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। पार्षद ने बिजली पोल को साइड में करवाने की मांग की है। पार्षद के अनुसार यह उसका वार्ड है, वार्ड के सभी निवासी उसका परिवार हैं।


No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...