भारुखेड़ा गांव में 300 लीटर एल्कोहल स्पिरिट सहित एक गिरफ्तार
डबवाली।सीआइए स्टाफ डबवाली की टीम ने गांव भारूखेड़ा से एक व्यक्ति को 300 लीटर एल्कोहल सिपरिट सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
सीआइए स्टाफ डबवाली प्रभारी एसआइ राजपाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपित की पहचान अमर सिंह उर्फ धर्मा निवासी भारूखेड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही बलवान सिंह के नेतृत्व में एक टीम शराब ठेका भारूखेडा के समीप मौजूद थी। मुख्य सिपाही को सूचना मिली की कि गांव भारूखेड़ा में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है जिसके पास शराब निकालने के लिए काफी मात्रा में एल्कोहल सिपरिट रखा है। मुख्य सिपाही ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर दबिश दी तो अमर सिंह उर्फ धर्मा को 300 लीटर एल्कोहल सिपरिट के साथ काबू किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आवाज़ न्यूज़ नेटवर्क
मो. 8059733000
No comments:
Post a Comment