Sunday, 5 January 2025

गौ हत्या मामला

गौ हत्या मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

डबवाली:
चौटाला पुलिस ने गांव गिदड़खेडा के खेतों में नील गाय व गौ हत्या के मामले में आरोपित जिला हनुमानगढ़ के गांव चक आठ एलएलडबलयू नवां निवासी मोहम्मद सलाम, सलाम को काबू करने में सफलता हासिल की है।
चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर 2024 को गांव गंगा व गिदडखेडा के खेतों मे नील गाय को मारने सम्बन्ध मे गुरजिन्द्र सिंह निवासी गांव गिदडखेडा ने एक लिखित शिकायत थाना सदर डबवाली मे दी कि वह गांव गिदडखेडा का स्थाई निवासी है और गिदड़खेडा की ढाणियों मे रहता है, जब वह सुबह-सुबह अपने पिता के साथ खेत मे गेहूं देखने के लिए गए तो उनके खेत मे नील गाय या गाय के मास के टुकडे जगह-जगह बिखरे हुए थे जो शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान तीन आरोपितों को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...