खुइयांमलकाना में शुरु नहीं हुआ फिरनी का निर्माण, ठेकेदार बोला-सरकार बजट अलाट नहीं करती
80 लाख रुपए से इंटर लाक टाइल से बननी है फिरनी, तीन गांवों को जोड़ती है फिरनी, ग्रामीण परेशानडबवाली।
गांव खुइयांमलकाना में टेंडर होने के बाद भी फिरनी का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है। मंगलवार को ग्रामीण कर्ण मेहता ने पंचायती राज विभाग के एक्सइएन, पंचायत मंत्री को शिकायत दी है।
कर्ण मेहता ने शिकायत में कहा कि गांव के सरकारी स्कूल से लेकर मलिकपुरा रोड तक फिरनी बनाने का टेंडर हुआ था। टेंडर के मुताबिक 120 दिन के भीतर रास्ता बनना था। काफी समय बीतने के बावजूद फिरनी नहीं बनी है। इस फिरनी को तीन गांवों का रास्ता लगता है। खुइयांमलकाना से मलिकपुरा, दूसरा रास्ता गोरीवाला वाया मटदादू तथा तीसरा रास्ता दिवानखेड़ा को जाता है। इसके अतिरिक्त यह गांव का मुख्य रास्ता है। बारिश के दिनों में यह रास्ता कीचड़ में बदल जाता हैं फिरनी न बनने से स्कूल में आने-जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पूरा दिन ग्रामीण परेशान रहते हैं।
----
80 लाख से बननी है फिरनी
पंचायती राज विभाग अधिकारियों के अनुसार गांव खुइयांमलकाना की फिरनी इंटर लाक टाइल से बननी है। इस निर्माण कार्य पर करीब 80 लाख रुपये खर्च होने हैं। लेकिन पंचायती राज विभाग अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते ठेकेदार ने कार्य शुरु करना जरुरी ही नहीं समझा।
----
ठेकेदार बोला-सरकार बजट अलाट नहीं करती
इधर ठेकेदार चरणजीत सिंह देसूजोधा ने कहा कि टेंडर चुनाव से पहले हुआ था। सरकार बजट अलाट नहीं करती है। ग्रे वाटर स्कीम का बजट साल-दो साल बीतने के बावजूद नहीं आया है। इसलिए हम बजट की प्रतीक्षा कर रहे थे। निर्माण सामग्री मौके पर पड़ी है। कल से फिरनी का निर्माण कार्य शुरु कर देंगे।
----
मैंने आज खुइयांमलकाना गांव में फिरनी का निरीक्षण किया है। ग्रामीणों ने कार्य शुरु करवाने की मांग की है। ठेकेदार चरणजीत सिंह को कार्य शुरु करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। जल्द निर्माण कार्य शुरु करवाया जाएगा।
-पिरथी राज रिवाड़िया, एसडीओ, पंचायती राज विभाग डबवाली
रिपोर्ट ::
डीडी गोयल
आवाज़ न्यूज़ नेटवर्क
मो. 8059733000
No comments:
Post a Comment