Tuesday, 7 January 2025

एसपी सिद्धांत जैन का बड़ा प्रोजेक्ट

स्कूलों में बनेगी पुलिस कैडेट टीम, मिलेगी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

डबवाली पुलिस जिले के प्रत्येक स्कूल में बनेगी पुलिस कैडेट टीम, नौवीं से 12वीं के विद्यार्थी होंगे शामिल




डबवाली।
एसपी सिद्धांत जैन ने डबवाली के सरकारी तथा निजी स्कूलों में पुलिस कैडेट टीम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस टीम में नौवीं से से 12वीं तक के छात्र शामिल होंगे। जिन्हें पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जागरुक किया जाएगा। मंगलवार को एसपी ने निजी तथा सरकारी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक करके उन्हें इस संबंध में जागरुक किया। स्कूल प्रबंधकों ने एसपी को सुझाव भी दिए। एसपी ने कहा कि जिला डबवाली के सभी स्कूलों में संबंधित थाना के कर्मचारी एक महीने में एक बार स्कूल में जाकर नशे के अलावा साइबर जागरूकता, मोटर वाहन अधिनियम व वुमेन सेफ्टी बारे जागरूकता कार्यक्रम करेंगे।
बैठक में शिकायत मिलने पर एसपी ने कहा कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वाय मंडी डबवाली के सामने ट्रिपल राईडिंग के चालान किए जाएंगे। यह भी पता चला कि देसूजोधा स्कूल में छुट्टी के बाद बाहरी लोग स्कूल के अन्दर आकर नशा करते है। एसपी ने देसूजोधा चौकी प्रभारी को स्वयं जाकर निरीक्षण करने तथा नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए। एसपी के सामने यह बात भी आई कि डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम के भीतर चल रही राजकीय प्राइमरी पाठशाला में नशा करने वाले आते हैं। एसपी न त्वरित कार्रवाई करते हुए इआरवी तथा राइडर को पाठशाला में गश्त करने तथा एएनसी स्टाफ को स्टेडियम में नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
----
छुट्टी के बाद बाहरी व्यक्ति करते हैं नशा
सिद्धांत जैन ने कहा कि प्रतिदिन दो-दो कर्मचारी अपने-अपने एरिया के स्कूल में सुबह प्रार्थना के समय जाएंगे। बच्चो को मोटर वाहन अधिनियम व स्कूल में दिए गए टैब का गलत उपयोग न हो इस संबंध मंे जागरुक करेंगे। बैठक में चर्चा का विषय नशा ही रहा। बात सामने आई कि गांव मसीतां में स्कूल की छुट्टी के बाद बाहरी व्यक्ति नशा करते हैं। सिद्धांत जैन ने संबधित थाना प्रभारी को प्रतिदिन नियमानुसार कार्रवाई करने की हिदायत दी।

रिपोर्ट ::

डीडी गोयल
आवाज़ न्यूज़ नेटवर्क
मो. 8059733000

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...