दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही है डबवाली की बेटी हना दुरेजा
नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को हना ने दिए अहम टिप्स
डबवाली
देहरादून के प्रतिष्ठित गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने वाली डबवाली शहर की बेटी हना दुरेजा ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा क्रेक करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। गांव गोरीवाला में कार्यरत एबीआरसी पवन दुरेजा व देसूजोधा में अंग्रेजी प्रवक्ता मीना दुरेजा की बेटी हना ने नीट-2024 परीक्षा उतीर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत की एवं 720 में से 680 अंक प्राप्त किए, जिससे उसे प्रतिष्ठित दून कॉलेज में एडमिशन मिला है। हना ने डबवाली के सेंट जोसेफ स्कूल में 10वीं कक्षा तक शिक्षा ली एवं उसके बाद डीडी टारगेट संस्थान दिल्ली में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी की। इस दौरान शिक्षक माता-पिता ने भी उसको खूब मोटिवेट किया। हना ने मेहनत को अपनी दिनचर्या बना लिया और डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए।
नीट-2025 की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रात्रों को टिप्स देते हुए हना दुरेजा ने कहा है कि नीट में अच्छे अंक पाने के लिए कोचिंग कक्षाओं के अलावा 8 से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है। प्रत्येक विषय को गहराई तक समझकर लगातार अभ्यास करें। इसमें यह भी आवश्यक है कि सोशल मीड़िया से दूर रहें व केवल बात करने के लिए ही फोन आदि का कम से कम प्रयोग किया जाए। तैयारी के दौरान पारिवारिक फंक्शंस एवं फास्ट फूड को भी भूल जाएं। स्वस्थ रहने के लिए कम से कम आधा घंटा योग अथवा एक्सरसाइज के लिए भी निकाला जाए। स्टडी के तरीके बारे जानकारी देते हुए हना ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जो चैप्टर कंप्लीट हो जाए उसकी रेगुलर प्रेक्टिस करना, मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर का रेगुलर अभ्यास करना, अच्छी क्वालिटी के स्टडी मटीरियल का इस्तेमाल करना आवश्यक है। पढ़ने के लिए जो भी टाइम टेबल बनाया जाए, उसे नियमित तौर पर फॉलो करें। इसमें लापरवाही के लिए स्थान नही है। परीक्षा के पहले घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखना जरुरी है। अपने आप में यही विश्वास ही आपको सफलता की राह पर अग्रसर करेगा।
No comments:
Post a Comment