ट्रैक्टर चालक निकला डकैती की योजना का मास्टर माइंड, 2.90 लाख बरामद
घटना स्थल के समीप झाड़ियों में दबा दी थी नकदी, कर्ज उतारने के लिए बनाई थी योजना
डबवाली
कर्ज उतारने के लिए ट्रैक्टर चालक ने डकैती की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी ट्रैक्टर चालक बलकरण सिंह को गिरफ्तार करके आरोपित से 2.90 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली है।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रहमप्रकाश ने बताया कि बलकरण सिंह पर 50 हजार रुपये का कर्ज है। कर्ज उतारने के लिए वह डकैती की योजना का मास्टर माइंड बन गया। उसने अबूबशहर गांव के समीप भारत माला पुल के समीप नकदी एक पालीथिन में डालकर झाड़ियों में दबा दी। उसने बताया कि हनुमानगढ़ में ट्रैक्टर चालकों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया था। उन पर किसी को संदेह नहीं हुआ, न ही वे पकड़े गए। इसलिए उसने उक्त योजना बनाई थी। ब्रहमप्रकाश के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से द्वेष या रंजिश या अन्य किसी कारण से झूठी शिकायत दी जाती है और अनुचित तरह से पुलिस कार्यवाही की मांग करके पुलिस का समय बर्बाद किया जाता है, जो धारा 217 बीएनएस की अवहेलना है। उक्त धारा के तहत ही बलकरण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
----
यह है मामला
हनुमानगढ़ निवासी बलकरण सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह हनुमानगढ़ के आढ़ती दीपक का 110 क्विंटल बाजरा लेकर लुधियाना गया था। लुधियाना में बाजरा बेचने के बाद 2.94 लाख रुपये लेकर वापिस हनुमानगढ़ लौट रहा था। बुधवार को अल सुबह करीब पौने चार बजे गांव अबूबशहर के समीप बाइक सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसी दौरान ट्रैक्टर पर चढ़े दो युवकों ने पीछे से उसे पकड़ लिया। उससे मारपीट करते हुए आरोपितों ने उसके स्वेटर में छिपाकर रखी उक्त नकदी निकाल ली थी। आरोपित रस्सों से उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क के बीचों-बीच फेंककर फरार हो गए थे।
----
इन कारणों से संदेहजनक था मामला
पुलिस ने घटना का विवरण जानने के बाद आरोपित का मेडिकल करवाया था। चिकित्सीय जांच में यह पुष्टि हुई थी कि उसके साथ मारपीट नहीं हुई है। वहीं बलकरण का मोबाइल फोन तथा उसकी जेब में नकदी थी। सवाल था कि जब छह लोग वारदात करने आए हैं तो उसका मोबाइल फोन तथा उसकी जेब से रुपये क्यों नहीं निकाले गए? पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा ट्रैक्टर में लगे जीपीएस की मदद से जांच की तो सच सामने आ गया।
डबवाली
कर्ज उतारने के लिए ट्रैक्टर चालक ने डकैती की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी ट्रैक्टर चालक बलकरण सिंह को गिरफ्तार करके आरोपित से 2.90 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली है।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रहमप्रकाश ने बताया कि बलकरण सिंह पर 50 हजार रुपये का कर्ज है। कर्ज उतारने के लिए वह डकैती की योजना का मास्टर माइंड बन गया। उसने अबूबशहर गांव के समीप भारत माला पुल के समीप नकदी एक पालीथिन में डालकर झाड़ियों में दबा दी। उसने बताया कि हनुमानगढ़ में ट्रैक्टर चालकों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया था। उन पर किसी को संदेह नहीं हुआ, न ही वे पकड़े गए। इसलिए उसने उक्त योजना बनाई थी। ब्रहमप्रकाश के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से द्वेष या रंजिश या अन्य किसी कारण से झूठी शिकायत दी जाती है और अनुचित तरह से पुलिस कार्यवाही की मांग करके पुलिस का समय बर्बाद किया जाता है, जो धारा 217 बीएनएस की अवहेलना है। उक्त धारा के तहत ही बलकरण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
----
यह है मामला
हनुमानगढ़ निवासी बलकरण सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह हनुमानगढ़ के आढ़ती दीपक का 110 क्विंटल बाजरा लेकर लुधियाना गया था। लुधियाना में बाजरा बेचने के बाद 2.94 लाख रुपये लेकर वापिस हनुमानगढ़ लौट रहा था। बुधवार को अल सुबह करीब पौने चार बजे गांव अबूबशहर के समीप बाइक सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसी दौरान ट्रैक्टर पर चढ़े दो युवकों ने पीछे से उसे पकड़ लिया। उससे मारपीट करते हुए आरोपितों ने उसके स्वेटर में छिपाकर रखी उक्त नकदी निकाल ली थी। आरोपित रस्सों से उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क के बीचों-बीच फेंककर फरार हो गए थे।
----
इन कारणों से संदेहजनक था मामला
पुलिस ने घटना का विवरण जानने के बाद आरोपित का मेडिकल करवाया था। चिकित्सीय जांच में यह पुष्टि हुई थी कि उसके साथ मारपीट नहीं हुई है। वहीं बलकरण का मोबाइल फोन तथा उसकी जेब में नकदी थी। सवाल था कि जब छह लोग वारदात करने आए हैं तो उसका मोबाइल फोन तथा उसकी जेब से रुपये क्यों नहीं निकाले गए? पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा ट्रैक्टर में लगे जीपीएस की मदद से जांच की तो सच सामने आ गया।
No comments:
Post a Comment