Thursday, 9 January 2025

लापरवाही

विकास कार्य का टेंडर किया, साइट पर खड़े हैं पेड़




जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई, भारुखेड़ा जलघर में बनना है एसएस टैंक


करीब 2.54 करोड़ का है विकास कार्य, जन संवाद मंे ग्रामीणों ने उठाई थी मांग

डबवाली।
जनस्वास्थ्य विभाग ने गांव भारुखेड़ा में पेयजल पाइप बिछाने, जलघर में एसएस टैंक बनाने के लिए टेंडर काल किया। फिर ठेकेदार को वर्क अलाट कर दिया। ठेकेदार मौके पर पहुंचा तो साइट पर पेड़ खड़े थे। बताया जाता है कि पेड़ों की संख्या करीब 20 से ज्यादा है। करीब तीन माह बीत गए हैं, ठेकेदार को साइट उपलब्ध नहीं करवाई है। ऐसे में एसएस टैंक बनाने का कार्य शुरु नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट करीब 2.54 करोड़ रुपये का है। जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग की थी। तब जाकर सरकार ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्य तीन माह से अटका हुआ है।
पाइप लाइन बिछाई जा रही, ग्रामीण आरोप लगा रहे
गांव भारुखेड़ा में जनस्वास्थ्य विभाग का कार्य सिरसा के गांव ताजियाखेड़ा निवासी ठेकेदार संत लाल कर रहा है। एसएस टैंक के लिए जगह उपलब्ध न होने के कारण संत लाल ने पानी लाइन बिछानी शुरु कर दी है। ग्रामीण पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीण प्रवीण गोदारा का आरोप है कि ठेकेदार विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके पाइप लाइन को दो फीट की गहराई पर दबा रहा है। जबकि गहराई कम से कम तीन फीट होनी चाहिए। यहां तक की बिना एनओसी गलियां उखाड़ी जा रही हैं। उक्त ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) की रोड तक उखाड़ दी है। इधर ब्लाक समिति सदस्य नरेश कुमार ने बताया कि गांव मंे भेदभावपूर्ण तरीके से छोटी-बड़ी साइज की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जोकि गलत है। उसने जन प्रतिनिधि होने के नाते जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन अधिकारी सुनवाई तक नहीं कर रहे। ग्रामीणों के अनुसार एसडीओ राय सिंह सिधू तथा जेई हेमंत सिंगला की देखरेख में यह कार्य हो रहा है।
----
जनस्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार कार्य कर रहा हूं। आरोप गलत तथा बेबुनियाद है। अभी एसएस टैंक के निर्माण का कार्य शुरु नहीं हुआ है। उसकी वजह है कि साइट पर पेड़ खड़े हैं। पेड़ हटाए जाएंगे तो उसके बाद ही कार्य शुरु कर पाउंगा।
-संत लाल, ठेकेदार
----
एस्टीमेट के मुताबिक कार्य हो रहा है। जिस साइज की पाइप बिछाई जानी है, वही बिछाई जा रही है। किसी तरह का भेदभाव नहीं हो रहा। ब्लाक समिति सदस्य नरेश की शिकायत मिली है। उन्हें जानकारी दी गई है।
-राय सिंह सिधू, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली
----
भारुखेड़ा गांव में एसएस टैंक की साइट पर पेड़ हैं। इस संबंध में वन विभाग से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि जल्द समस्या का समाधान होगा।
-विजय कुमार, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...