Saturday, 1 February 2025

तेंदुआ नहीं, कुत्ते के पैर हैं

डबवाली क्षेत्र में तेंदुआ आने की अफवाह, विभाग बोला-कुत्तों के निशान मिले हैं

वायरल वीडियो को बताया फेक, कहा-डबवाली क्षेत्र से संबंधित नहीं है मामला


डबवाली।
जंगली जानवर की वीडियो वायरल होने के बाद डबवाली के कई गांवों के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन्य प्राणी विभाग ने दो गांवों का निरीक्षण करने के बाद पुष्टि की कि वीडियो में दिखाई देने वाला जानवर तेंदुआ है। लेकिन जो निशान मलिकपुरा या झुट्टीखेड़ा में दिखाई दिए हैं, वह कुत्तों के हैं। विभाग ने वायरल वीडियो को डबवाली क्षेत्र की होने की पुष्टि नहीं की हैं
यह है मामला
शनिवार को एक वीडियो वाट्सएप पर वायरल हो गई। साथ ही वायस मैसेज वायरल हुआ कि मलिकपुरा, मटदादू तथा खुइयांमलकाना क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है। वीडियो में दिखाई देने वाला जानवर तेंदुआ ही था, वीडियो के बाद सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग अधिकारी मलिकपुरा पहुंचे। जिस किसान ने जानवर देखा था, वहां निशान देखे गए। निशान कुत्ते के मिले। इधर गांव झुट्टीखेड़ा में शाम को टीम पहुंची। वहां भी कुत्ते के पैरों के निशान मिले। वन्य प्राणी विभाग इंस्पेक्टर रामकेश ने पुष्टि की कि डबवाली क्षेत्र में जंगली जानवर आने की सूचना महज अफवाह साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया में घूम रही तेंदुआ की वीडिया डबवाली से संबंधित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हाइना या फिर तेंदुआ आने की पुष्टि नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...