Sunday, 2 February 2025

दादा की राह पर पौता

 दिग्विजय चौटाला बोले-शिक्षा देना पाप है तो यह पाप सौ बार करुंगा

गांव कालुआना में डा. बीआर आंबेडकर ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन


डबवाली।
रविवार को जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने गांव कालुआना में डा. बीआर आंबेडकर ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। वे अपने दादा दिवंगत ओमप्रकाश चौटाला की राह पर चलते हुए नजर आए।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मेरे दादा ओमप्रकाश चौटाला कहते थे कि रोजगार देकर मैंने कोई पाप किया है तो मैं 100 बार करुंगा। वैसे ही मैं कहता हूं कि अगर लाइब्रेरी खोलकर या शिक्षा देकर मैंने कोई पाप किया है तो मैं यह पाप सौ बार करुंगा। जजपा नेता पूर्व विधायक अमित सिहाग तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह पर तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों को मेरा जननायक चौधरी देवीलाल ई-लाईब्रेरी या फिर डा. बी आर आंबेडकर ई-लाइब्रेरी बनाकर युवाओं को शिक्षित करने का प्रयास रास नहीं आ रहा है। उन कमजोर सोच के लोगों को कहूंगा कि आप अपनी सोच बदलिए। मनुवादी और नाकारा सोच को छोड़कर आप इस हवन यज्ञ में आहुति डालें। अकेला दिग्विजय कुछ नहीं कर सकता। जजपा नेता ने लाइब्रेरी में पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की। इस मौके पर वरिष्ठ जजपा नेता सर्वजीत सिंह मसीतां, गांव कालुआना के सरपंच दौलत राम मौजूद थे।
दरअसल, अमित सिहाग ने पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में डबवाली विधानसभा चुनाव को चुनौती दे रखी है। उन्होंने अपनी हार का दोष दिग्विजय चौटाला पर मढ़ा है। सिहाग ने अपनी इलेक्शन पटीशन में विधानसभा चुनाव को शून्य करार देने की मांग कर रखी है। चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को पार्टी बनाया है। मुख्य तौर पर हार का जिम्मेवार दिग्विजय को ठहराया है। सिहाग चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार थे। उन्होंने दिग्विजय पर मरहूम पंजाबी सिंगर सिधू मूसेवाला का स्टैच्यू लगाने, भजन गायक कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम करवाने, गांवों में लाइब्रेरी खोलने और अयास संस्था के बैनर तले खुद का प्रचार करवाने के आरोप लगाए हैं। सिहाग का आरोप है कि उक्त कार्यक्रमों पर चुनाव खर्च की तय सीमा से अधिक खर्च हुआ है। चुनाव प्रभावित हुआ, जिससे सभी उम्मीदवारों को मतों का नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा प्रभाव उस पर पड़ा।

No comments:

Post a Comment

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा

विशाल वार्षिक फाल्गुन मेले के अवसर पर संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज की जीवन गाथा -13 मार्च को गांव पन्नीवाला रुलदू में स्थित समाध स्थल पर ल...