किसान बोले-नई बनी सड़कें टूटना शुरु हो गई, ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो
एसडीएम अर्पित संगल को सौंपा ज्ञापन, महीने में तीन हफ्ते मांगा पानी, भाखड़ा की री माडलिंग की मांग
डबवाली :
वीरवार को किसान एकता डबवाली के बैनर तले किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें नहरी पानी की समस्या को मुख्य रुप से उठाया।
किसानों ने एसडीएम को बताया कि महीने में सिर्फ एक सप्ताह ही सिरसा जिला की नहरों में सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है। हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान मनदीप सिंह देसूजोधा ने प्रशासन से मांग की कि डबवाली उपखंड क्षेत्र के गांवो के किसानों को सिंचाई हेतू महीने में लगभग तीन सप्ताह पानी दिया जाए ताकि किसान अपने फसलों की सिंचाई कर सके। भाखड़ा नहर की री माडलिंग की जाए।
हरियाणा किसान एकता डबवाली के उप प्रधान गुरपाल सिंह मांगेआना ने बताया कि बेसहारा पशु तथा जंगली सूअर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने मांग की कि प्रशासन बेसहारा पशुओं तथा सूअरों को पकड़कर किसी सुरक्षित जगह पर लेजाकर छोड़ दिया जाए ताकि यह जानवर फसलों को नुकसान न पहुंचाएं। संतोख सिंह खालसा व गुरदीप सिंह भुल्लर ने मांग की कि डबवाली उपखंड क्षेत्र के कई गांवो की सड़के जो अभी-अभी बनी है, बनने के साथ ही टूटती जा रही हैं। किसानों ने बताया कि सावंतखेड़ा-मांगेआना, कालांवाली से हैबुआना रोड नई बनी है, ये सड़कें टूटनी शुरु हो गई हैं। इन सड़कों में जो सामग्री प्रयोग हुई है, उसकी गुणवत्ता की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाई जाए। किसानों ने दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। किसानों ने यह भी मांग की कि पिछले पांच वर्षों में डबवाली उपखंड में बनी सड़कों की गुणवत्ता जांच करवाई जाए। इस मौके पर प्रदीप सिंह माखा, मिट्ठू कंबोज, जगदीप लोहगढ़, जगमीत सिंह मौजगढ़, अमरीक सिंह माखा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment