संस्कृति-विरासत के रंग समेटे धूमधाम से संपन्न हुआ 21 कन्याओं का विवाह,
लायंस क्लब अक्स ने डबवाली के चौटाला रोड पर स्थित निजी होटल में आयोजित किया कार्यक्रमडबवाली।
रविवार को डबवाली में चौटाला रोड पर स्थित निजी स्थल पर संस्कृति, सभ्यता और विरासत के रंग समेटे पांचवां अक्स आशीर्वाद विवाह समारोह आयोजित हुआ। समारोह में वंचित परिवारों की 21 कन्याओं का विवाह हुआ। 16 सिख, चार हिंदू तथा एक विवाह ईसाई धर्म की परपंरा के अनुसार आयोजित हुआ। समारोह का आयोजन लायंस क्लब अक्स की ओर से किया गया था।
पलवल के ब्रज लाक संगीत एवं सभ्याचारक नगाड़ा दल के नौ सदस्य बेहद खूबसूरत अंदाज में बारातियों, घरातियों तथा अतिथियों का अभिनंदन कर रहे थे। उसके आगे बठिंडा के रणधीर सिंह धुन्ना एंड पार्टी ने विरासत मेला लगाया हुआ था। जिसमें महिलाएं पंजाब की लोक संस्कृति के अभिन्न अंग रहे पहलुओं को उजागर करते हुए चरख कात रही थी, तो एक महिला हथ चक्की चलाकर कनक को पीस रही थी। चमड़े के तराजे के बारे में लोग जानकारी जुटाते नजर आए। लखनउ से पहुंचा हरिओम पपेट ग्रुप कठपुतली नृत्य तथा मनमोहन एंड पार्टी साइंस मिराकल ग्रुप खास आकर्षण रहा। लोग कठपुतली नृत्य को अपनी मोबाइल कैमरे के जरिए मोबाइल में कैद करते नजर आए। सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के तरुण राठौर, विजय रामावत, भोला नागराज ने अपनी टीम के साथ कराओके सिंगिंग से माहौल में कला के रंग भर दिए। वहीं, प्रदीप रहेजा, नताशा सेठी, बीएल सागर, नरेश शर्मा, निमित्त गर्ग तथा तनुष बंसल भी अपनी गायन कला से खुशियों के इस माहौल को यादगार बना दिया।
भव्य विवाह उत्सव में अंग्रेज विरदी एंड ग्रुप के सदस्य इस शुभ अवसर पर कोरियोग्राफी के माध्यम से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा डगा भंगड़ा अकेडमी ग्रुप अपने पंजाबी सभ्याचारक नृत्य झूमन से माहौल में उल्लास भरने का काम किया। विरासत मेला पंडाल में मोगा से शिल्प कलाकार हरबंस सिंह व बलवंत सिंह अपनी टीम के साथ अपनी शिल्प कला के माध्यम से बनी कलाकृतियों के जरिए पुरातन विरासत से रूबरू करवाया। जयपुर से राजस्थान इवेंट मैनेजमेंट के मोहित शर्मा, पार्टी बिग पपेट डांस ग्रुप के साथ अपनी कला से समारोह को सराबोर कर दिया।
----
शख्सियतों ने दिया नवयुगलों को आशीर्वाद:
इस भव्य समारोह में सिरसा से पद्मश्री अवार्डी गुरविंदर सिंह अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि 21 कन्याओं के विवाह का यह आयोजन बेमिसाल है। मानव सेवा के इस कार्य के लिए लायंस क्लब अक्स की जितनी भी सराहना की जाए कम है। समारोह में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, एचएसएससी के सदस्य सुभाष रोलन, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, कुलदीप गदराना, संजय हिटलर, रानियां से पुनीत बांसल, रवि मोंगा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
----
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चला हस्ताक्षर अभियान:
प्रकल्प प्रबंधक अरविंदर टोनू मोंगा व क्लब प्रधान ऋषि मित्तल ने बताया कि समारोह में नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या और बिगड़ते पर्यावरण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के तहत नवविवाहित जोड़ों और मेहमानों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर करके सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान का समर्थन किया व सहयोग का वादा भी किया।
----
स्त्रीधन के तौर पर दिया गया यह सामान:
सचिव कमलकांत दुरेजा व कैशियर लक्की गुप्ता ने बताया कि हर नव विवाहित युगल को स्त्री धन के रूप में डबल बैड बॉक्स वाला, 11 सूट, लहंगा, सोने की नोज पिन, चांदी की पायल, संदूक पेटी, 4 कुर्सियां, मेज, सिलाई मशीन, पंखा, प्रैस, 51 बर्तन का सेट, प्रेशर कुकर, डबल कंबल, बेड शीट्स, खेस, गद्दे, सिरहाने, मिठाई, केक, 5-5 पौधे गमले सहित एवं घरेलू जरूरत का अन्य सामान स्त्रीधन उपहार के रूप में इलाका वासियों के सहयोग से दिया।
----
विवाह समारोह में घरातियों, बारातियों तथा अतिथियों की आवभगत के लिए संस्कृति, सभ्यता और विरासत मेला थीम पर आधारित शानदार प्रबंध थे। धूमधाम से संपन्न हुआ यह बेहद ही अनूठा विवाह आयोजन लायंस क्लब अक्स द्वारा संस्थापक सतीश जग्गा के सानिध्य में मांगलिक हवन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इसमें सस्थापक सतीश जग्गा, संभागीय अध्यक्ष अरविंदर मोंगा, प्रधान ऋषि मित्तल, अजय सेठी, प्रो. बीर चंद गुप्ता, लक्की गुप्ता, संदीप चावला, अमन बांसल सहित अन्य सदस्यों ने हवन में आहुतियां देकर समारोह का शुभ आगाज किया।
स्त्रीधन के तौर पर दिया गया यह सामान:
सचिव कमलकांत दुरेजा व कैशियर लक्की गुप्ता ने बताया कि हर नव विवाहित युगल को स्त्री धन के रूप में डबल बैड बॉक्स वाला, 11 सूट, लहंगा, सोने की नोज पिन, चांदी की पायल, संदूक पेटी, 4 कुर्सियां, मेज, सिलाई मशीन, पंखा, प्रैस, 51 बर्तन का सेट, प्रेशर कुकर, डबल कंबल, बेड शीट्स, खेस, गद्दे, सिरहाने, मिठाई, केक, 5-5 पौधे गमले सहित एवं घरेलू जरूरत का अन्य सामान स्त्रीधन उपहार के रूप में इलाका वासियों के सहयोग से दिया।
----
विवाह समारोह में घरातियों, बारातियों तथा अतिथियों की आवभगत के लिए संस्कृति, सभ्यता और विरासत मेला थीम पर आधारित शानदार प्रबंध थे। धूमधाम से संपन्न हुआ यह बेहद ही अनूठा विवाह आयोजन लायंस क्लब अक्स द्वारा संस्थापक सतीश जग्गा के सानिध्य में मांगलिक हवन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इसमें सस्थापक सतीश जग्गा, संभागीय अध्यक्ष अरविंदर मोंगा, प्रधान ऋषि मित्तल, अजय सेठी, प्रो. बीर चंद गुप्ता, लक्की गुप्ता, संदीप चावला, अमन बांसल सहित अन्य सदस्यों ने हवन में आहुतियां देकर समारोह का शुभ आगाज किया।
No comments:
Post a Comment