ड्राई राज्यों में पंजाब से शराब तस्करी का सिलसिला है पुराना
हरियाणा के रास्ते गुजरात भेजी जाती है शराब, वर्ष 2022 में पकड़ी गई थी सबसे बड़ी खेपडबवाली:
पंजाब से ड्राई राज्य बिहार तथा गुजरात में हरियाणा के रास्ते शराब तस्करी हो रही है। पकड़े गए आरोपित ट्रक चालक करनाल जिले की असंध तहसील के थाना मुनक के गांव पाडा निवासी अमरजीत सिंह के संबंध में पुलिस ने राजफाश किया है।
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि आरोपित नशा करने का आदी है। काफी समय पहले लुधियाना में एक फैक्टरी में काम करता था। फैक्टरी से प्राप्त तनख्वाह से नशा व घर का खर्च पूरा नहीं होता था। इसलिए नशापूर्ति व घरेलू खर्च पूरा करने, शौक पूरे करने के लिए शराब की तस्करी शुरू कर दी थी जिससे एक चक्कर के 40 से 50 हजार रुपए मिल जाते थे। जो इससे पहले आरोपित द्वारा काफी चक्कर ड्राई राज्य बिहार व गुजरात मे अपने साथियों के साथ मिलकर लगाये हैं। इसी दौरान करीब छह माह पहले उसके खिलाफ बिहार व गुजरात राज्य मे शराब के मुकदमे दर्ज हैं तथा हरियाणा के जिला सोनीपत मे भी एक मुकदमा दर्ज है।
----
वर्ष 2019 मंे बरामद हुई थी 1450 पेटी शराब
सीआइए डबवाली ने ऐलनाबाद रोड पर गांव मौजगढ़ के समीप ट्रम में 1450 पेटी शराब (17 हजार बोतल) पकड़ी थी। बोतलों पर फोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश का मार्का लगा हुआ था। पुलिस ने दावा किया था कि उक्त शराब पंजाब में निर्मित हुई थी।
----
2022 में बरामद हुई थी 505 पेटियां
वर्ष 2022 में पुलिस ने डबवाली के चौटाला रोड पर डीएवी स्कूल के समीप एक ट्रक से 505 पेटी शराब बरामद की थी। जोकि जालंधर से गुजरात लेजाई जा रही थी। उस वक्त गुजरात में विधानसभा चुनाव घोषित हुए थे।
----
सितंबर 2024 में पकड़ी गई थी 163 पेटियां
सितंबर 2024 में सीआइए डबवाली ने गांव शेरगढ़ के समीप पंजाब निर्मित शराब की 163 पेटियां बरामद की थी। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिकअप गाड़ी में शराब भरने के बाद तिरपाल डालकर लेजा रहे थे।
No comments:
Post a Comment